Measures to Control Plant Diseases
संयंत्र रोगों को नियंत्रित करने के उपाय | Measures to Control Plant Diseases पादप रोग का अर्थ (Meaning of Plant Diseases): पादप रोग (Plant Diseases), विज्ञान शास्त्रियों (Plant Pathologists) को विभिन्न प्रकार के पादप रोगों (Plant Diseases) एवं उनके रोग जनकों (Pathogens) के जीवन चक्र (Life Cycle) आदि का सम्पूर्ण ज्ञान होता है । उनका प्रमुख उद्देश्य विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों द्वारा रोग जनकों (Pathogens) के जीवन चक्र (Life Cycle) को पूरा न होने दिया जाये । जिनके द्वारा आर्थिक महत्व के पौधों को रोग ग्रस्त (Diseased) न होने दिया जाए । फसलों (Crops) में विभिन्न प्रकार के रोगों (Diseases), सूक्ष्म जीवों (Micro-Organism) द्वारा फैलते हैं । ADVERTISEMENTS: पौधे में इनके प्रभाव के कारण उपज (Yield) में कमी आ जाती है । अत: यह आवश्यक हो जाता है कि फसलों (Crops) एवं अन्य आर्थिक महत्व के पौधों को रोग जनकों (Pathogens) से संक्रमित (Infected) न होने दिया जाए तथा रोगों के निदान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जावें जिससे पैदावार में वृद्धि हो सकती है । पौधों में कवकों (Fungi) द्वारा रोग जनकों (Pat...